बदायूं: बदायूं के कस्बा उझानी के गंज शहीदां में सरफुद्दीन बाबा रह० अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स का आगाज, कराई गई दुरुद फातिहा
Budaun, Budaun | Jan 8, 2026 बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला गंज शहीदां में सरफुददीन बाबा रहमतुल्लाह अलैह की प्राचीन दरगाह है। जिस पर हर वर्ष उर्स कराया जाता है। गुरुवार को 8 बजे के आसपास सरफुद्दीन बाबा रह० अलैह के सालाना दो दिवसीय उर्स का आगाज शानो शौकत के साथ हुआ। जायरीनों ने दरगाह पर पहुंचकर दुरुद फातिहा करायी । दोपहर में दरगाह परिसर में कुरान ख्वानी कराई गई।