तखतपुर: हरदिकला टोना तालाब में नहाने गए युवक बैजू राम का शव बरामद, ग्राम में मातम, SDRF ने बड़ी मुश्किल से शव निकाला
रविवार को सुबह 5:00 बजे, हरदिकला टोना तालाब में नहाने गए युवक बैजू राम का शव बरामद, ग्राम में मातम, SDRF ने किया रेस्क्यूबिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदिकला टोना गांव में पनखतोया तालाब में नहाने गए बैजू राम का शव बरामद हुआ। बारिश के चलते पानी गहरा और कीचड़ भरा था, जिससे रेस्क्यू में कठिनाई आई। SDRF और पुलिस की टीम ने घंटों की मशक्कत कर शव निकाला।