घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन के निर्देश पर गुरुवार को मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सुरदा पंचायत के उपरबांदा गांव में सबर समुदाय के लोगों के बीच 50 कंबलों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम अजजा उत्थान मंच के जिला अध्यक्ष लोबीन सबर एवं झामुमो महिला नेत्री गीता माहली के नेतृत्व में आयोजित किया गया।