रोहट: रोहट क्षेत्र के मांडावास सरहद में श्वानों ने एक नील गाय के बच्चे को नोंच दिया
Rohat, Pali | Oct 12, 2025 - रोहट क्षेत्र के मांडावास सरहद मे श्वानो ने एक नील गाय के बच्चे को नोंचा दिया वहा से गुजर रहे पोकर सिंघल,माधाराम मुछावत ने गंभीर घायल नील गाय के बच्चे की सूचना श्री शिव शक्ति गौशाला को दी गई मोके पर पहुचे गौशाला के संचालक चौथाराम पटेल ने गंभीर घायल नील गाय के बच्चे को गौशाला लाया गया प्राथमिक उपचार किया ओर वन विभाग को सूचना दी