चौरीचौरा: झंगहा के गोर्रा नदी के इटौवा पुल पर एक छात्र का लावारिस हाल में मिला साइकिल और स्कूल का आईडी कार्ड
झंगहा क्षेत्र के एक कक्षा आठवीं का छात्र गुरुवार को अपने घर से साइकिल से एक प्राईवेट स्कूल में पहुँच कर अपने क्लास में बस्ता रख कर स्कूल से अपनी साइकिल लेकर गायब हो गया । जिसकी साईकिल और स्कूल का आईडी कार्ड गोर्रा नदी के इटौवा पुल पर मिला । स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर जाच पडताल कर रही है।