रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बसेटी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। योजना के एक लाभुक ने पंचायत के मुखिया के पुत्र आजाद अंसारी पर पाँच हजार रुपये दबाव बनाकर वसूलने का आरोप लगाया है। आरोप सामने आने के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।