चकरनगर: एक दिन में दो बार निकला रशल वायपर सर्प, सूचना पर टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने अजगर समझकर स्वयं किया रेस्क्यू
शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम तेजपुरा में वाली चौहान के मकान के विल्कुल समीप एक जहरीला सर्प दिखा ग्रामीणों ने अजगर समझकर वन विभाग को सूचना दी लेकिन सूचना के बाद भी लंबे समय तक कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू करते हुए सर्प को कब्जे में लिया और जंगल में जाकर छोड़ दिया। फिर शाम करीब 3 बजे दूसरा सर्प दिखने से हड़कंप मच गया।