लखीसराय: उत्पाद थाना पुलिस ने दो जगह से एक शराब तस्कर व चार शराबी को किया गिरफ्तार
बुधवार अपराह्न 4:27 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में दो जगहों छापेमारी कर एक शराब तस्कर एवं चार शराबी को गिरफ्तार किया गया. जोकमैल गांव से 14 लीटर महुआ शराब के साथ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. बड़हिया से चार व्यक्ति सोनू कुमार, लुखड़ महतो, हरिचरण महतो, दुमकली मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.