किरणपुर गांव में पैतृक संपत्ति बंटवारे को लेकर उत्पन्न विवाद में युवक को उसके ही पिता शंकर सिंह और युवक के भाई मनीष कुमार ने लाठी डंटे से मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित युवक नीतीश कुमार रविवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है।