उज्जैन ग्रामीण: धनतेरस के उपलक्ष्य में नई पेट स्थित गज लक्ष्मी मंदिर को ₹40 लाख से सजाया गया
नई पेठ में स्थित अति प्राचीन गजलक्ष्मी मंदिर मे पाँच दिवसीय दीपावली महोत्सव की हुई शुरुआत मंदिर में शनिवार सुबह 2100 लीटर शुद्ध दूध से महाअभिषेक किया गया और मंदिर को 40 लाख रुपए से सजाया गया 4:00 बजे के लगभग मंदिर के पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि धनतेरस के उपलक्ष में 2100 लीटर दूध से महा अभिषेक किया गया और मंदिर को 40 लाख रुपए से सजाया गया