पंधाना: बोरगांव बुजुर्ग में देवी का आशीर्वाद लेकर बडवे ग्राम के मुख्य मार्गों से निकले, बाधाएं हुईं दूर
दुर्गा नवमी पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बडवे देवी का आशीर्वाद लेकर ग्राम के मुख्य मार्गो से निकले और सभी मंदिरों दुर्गा पंडालों में पहुंचकर भूरे कद्दू की बाली दी गई मान्यताओं के अनुसार दुर्गा नवमी पर बढ़ावे ग्राम के मुख्य मार्गो से निकलते हैं तब ग्रामीण भिलट देव के जयकारे लगाते हुए पीछे चलते हैं जिससे बाहरी बधाए दूर होती है