संत श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि रजक समाज भानपुरा द्वारा बनाई गई संत श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर रजक समाज के मांगलिक भवन में आयोजन रखा गया एवं वार्ड 10 से समाज सेवी श्रीमती दीपिका बैरागी का सम्मान किया गया, आपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे समाज मे संत गाडगे बाबा के विचारों को आत्मसात करने हेतु विचार व्यक्त किये।