गुना नगर: जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची के माता-पिता ने इलाज न मिलने का आरोप लगाया, हालत गंभीर होने पर हुआ हंगामा
गुना जिला अस्पताल में मेगा कैंप के दौरान 17 सितंबर को दोपहर में हंगामा हुआ। पिपरिया जागीर निवासी बल्लू बंजारा ने आरोप लगाया, पीठ छाती दर्द होने पर 3, 4 दिन पहले बेटी गीता को भर्ती किया। 17 सितंबर तक सही उपचार और आराम नहीं मिला। गंभीर हालत होने पर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने लगे तो हंगामा हुआ। अस्पताल स्टाफ ने समझाया डॉक्टर ने इलाज का भरोसा दिया वापस लौटाया।