चुनार: पिंडदान करने गए वृद्ध का शव घटना के तीसरे दिन एचटी लाइन के टावर में फंसा मिला
चुनार गंगा घाट पर पिंडदान करने पहुंचे वृद्ध की डूबने के तीसरे दिन शव घटना से डेढ़ किलोमीटर दूर एचटी लाइन टावर के पास फंसा मिला। स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम भी शव की तलाश नहीं कर सकी थी। चुनार पुलिस मोटर बोर्ड से शव की तलाश कर रही थी की घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर वृद्ध सोमारु का शव एचटी लाइन के टावर में फंसा मिला।