फलका: भरसिया के राजधानी चौक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, चालक घायल
Falka, Katihar | Sep 20, 2025 भरसिया के राजधानी चौक के निकट एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के कारण बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बाइक चालक को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु फलका अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतू हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी राहुल कुमार ग्राम पवई थाना जिला कटिहार निवासी बताया जाता है।