मरवाही: भेड़वानाला के पास इको वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, सभी लोग एमपी से परासी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे
परासी से कोतमा को जोड़ने वाली सड़क में भेड़वानाला के पास मंगलवार को खराब सड़क के कारण एक इको वैन दुर्घटना का शिकार हो गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में घुसी और पलट गई, वाहन सवार 15 लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने एम पी से परासी आ रहे थे। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।