चास: बदाही मेन रोड पर ठिठुर रहे अज्ञात व्यक्ति को मुखिया ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
Chas, Bokaro | Nov 4, 2025 तेलो नावाडीह मुख्य सड़क मार्ग के तेलो पशिचमी पंचायत के बदाही गांव के समीप एक अज्ञात व्यक्ति रात भर अर्ध्य नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था और ठंड से पूरी तरह से कांप रहा था। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को 6 से 7 बजे के बीच तेलो पशिचमी मुखिया जितेंद्र शर्मा को दिया, वे तत्काल पेड़ के समीप पहुंचकर जानकारी लिया और उसे वहां से उठाकर बगल में लेटा दिया।.....