हरिद्वार: हरकी पैड़ी के पास दुकान में घुसा साढ़े पांच फुट लंबा धामन प्रजाति का खतरनाक सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
बरसात के सीजन के चलते जंगली जीव आबादी में घुस रहे हैं। गुरुवार को धामन प्रजाति का एक खतरनाक सांप एक दुकान में घुस आया। खतरनाक प्रजाति के सांप को रखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नैक कैचर तालिब ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इसे घोड़ा पछाड़ कहा जाता है।