मंदसौर: रेवास देवड़ा रोड पर प्रेम गार्डन के सामने ट्रक से टकराई कार, 4-5 लोग घायल, चालक नशे में था
मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेवास देवड़ा रोड स्थित प्रेम गार्डन के सामने ट्रक के पीछे घुसी कार, कार सवार थे शराब के नशे में घटना में 4 से 5 लोग घायल और कर के लिए पहुंचाया निजी वाहन से जिला अस्पताल,लगातार तेज गति एवं लापरवाही एवं शराब पीकर वाहन चलाने के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाएं,