माधौगढ़: रमानीपुर गांव के ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर रास्ते को लेकर एसडीएम को दिया शिकायती पत्र
माधौगढ़ तहसील में पहुंचकर रमानी पुर गांव के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया है,शिकायती पत्र देकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है,कहा कि गांव के रास्ते खराब पड़े है और उनमें पानी भर गया है,जिसकी वजह से बूढ़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सब परेशान है,जिसको लेकर आज दिन सोमवार समय 1 बजे शिकायती पत्र दिया है,ग्रामीण हसनैनखान,पवन,नीलकमल,शमी खान,न्याय की गुहार लगाई है।