लखीमपुर: पिथवापुर में बरसात का पानी का निकास न होने से जल भराव के कारण परेशान ग्रामीण रास्ता बंद, डीएम से की शिकायत#jansamasya
पिथवापुर में बरसात का पानी का निकास न होने से जल भराव के कारण परेशान ग्रामीण रास्ता बंद, डीएम से की शिकायत। आज 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार समय करीब सुबह के 8:15 बजे गांव के रहने वाले ग्रामीण अनिल कुमार और नितिन कुमार ने दी जानकारी।