सुसनेर: मोडी के एक युवक से ₹5 लाख के बदले ₹30 लाख वसूलने वाले 2 साहूकारों पर पुलिस ने दर्ज किया केस
मोडी निवासी 25 वर्षीय युवक ने आज मंगलवार की शाम को 7 बजे सोयत रोड स्थित थाने में TI केशर राजपूत को बताया कि करीब 2 साल पहले उसने गांव के 1 व्यक्ति व बड़नगर निवासी युवक से ₹5 लाख उधार लिए थे। उसने 5 के बदले 30 लाख चुका दिए उसके बाद भी उससे पैसे की मांग की जा रही है। पीड़ित की आपबीती सुनने के बाद TI केशर राजपूत ने मामले को गंभीरता से लेकर मामला दर्ज किया है।