बारा: ACP कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने घूरपुर थाना क्षेत्र के गरीब बस्ती में बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बांटे उपहार
Bara, Allahabad | Oct 19, 2025 त्योहारों का असली मतलब सिर्फ रोशनी से घर सजाना नहीं, बल्कि दिलों को रोशन करना भी है, इसी संदेश को साकार किया कौंधियारा एसीपी अब्दुस सलाम खान और प्रभारी निरीक्षक घूरपुर दिनेश सिंह ने। दीपावली के अवसर पर आज रविवार शाम समय लगभग 7:00 के आसपास गरीब बस्तियों में पहुंचकर बच्चों और परिवारों के बीच खुशियों की दीपावली मनाई। और बच्चों को मिठाई,खिलौने,फुलझड़ियां दिए।