कैंपियरगंज: कैंपियरगंज क्षेत्र के खड़खड़िया गांव के गोड़ियान टोला में खेत की मेड़ काटने के विवाद में जेठ-जेठानी ने किया पीट
कैंपियरगंज क्षेत्र के खड़खड़िया गांव के गोड़ियान टोला में खेत की मेड़ काटने के विवाद में देवरानी को जेठ जेठानी ने लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी जेठ जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इलाके के खड़खड़िया गांव के गोड़ियान टोला निवासी उषा देवी ने पुलिस को तहरीर दी।