कैलारस: आंतरी: राशन दुकान में चूहे की बीट व कीड़े मिलने पर ग्रामीणों ने की शिकायत, दुकान सील
कैलारस। आंतरी में मां बिलोनी देवी स्वसहायता समूह के द्वारा ग्रामीणो को राशन में चूहे की बीट व कीड़े दिए गए, जिससे गुस्साए लोगो ने पास ही हिमांशु लॉज में चल रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रत्याशी सतीश सिकरवार से शिकायत की, कांग्रेस नेता ने वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया, तत्काल स्थानीय प्रशासन ने 15 सितंबर को शाम 6 बजे दुकान को सील किया।