बिसौली: लहरा लाडपुर गांव में गौशाला में केयरटेकर को गाय ने सींग मारकर किया मौत के घाट उतार
बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के लहरा लाडपुर गांव में 50 वर्षीय रामवीर पुत्र नंदलाल गौशाला में केयरटेकर के तौर पर कार्यरत थे। वह गौशाला में गायों की देखभाल करते थे। कि एक गाय अचानक भड़क गई और रामवीर पर हमला कर दिया और सींग लगने से रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को सूचना मिली तो वह उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।