किसान की हत्या मामले में दो दोषियों को उम्रकैद और 7 को 10-10 साल की सजा सुनाई गई। यह सजा नवगछिया व्यवहार न्यायालय की जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय नीतू कुमारी की अदालत ने सुनाई। उम्रकैद की सजा पानेवाले झंडापुर के नवटोलिया - निवासी जजला यादव उर्फ जयजय यादव और खरीक के भवनपुरा नयाटोला निसासी विशाल यादव कुख्यात अपराधी हैं। दोनों पर कोर्ट ने 25-25 हजार रुपए..