चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के डुमरी खुर्द निवासी और समाजसेवी भीम पासवान ने सोमवार को लगभग पच्चीस कुंतल से अधिक लकड़ी को डुमरी खुर्द सहित अन्य दो दर्जन से अधिक जगहों पर अलाव जलवाया और कहा कि ठंड और गलन बढ़ गई है ऐसे में जगह जगह अलाव की जलवाया गया है जिससे इस भीषण ठंड में लोगों को राहत मिले।सेवा भावना रखते हुए कार्य किया जा रहा है।