भैंसदेही: भैंसदेही जनपद पंचायत सभा कक्ष में पुर्णा मेले की नीलामी, ₹16 लाख 5 हजार की लगी बोली
भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के देलवाड़ा में पुर्णिमा से लगने वाला पुर्णा मेले को लेकर आज जनपद पंचायत सभा कक्ष में निलामी बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम तहसीलदार सहित अधिकारी उपस्थित रहे। नियमानुसार लगी बोली में पोहर निवासी प्रकाश अडलक ने 16 लाख पांच हजार की ऊंची बोली लगाकर मेले का ठेका लिया गया। आपकों बता दें कि मेला एक महा तक चलेगा ।