स्लीमनाबाद: मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
स्लीमनाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज किया है। फरियादी राजाराम काछी पिता दुखीलाल काछी उम्र 35 साल नि. मवई देवरी थाना स्लीमनाबाद की शिकायत पर आरोपी कम्मु काछी पिता दुखीलाल काछी उम्र 37 साल एवं दुखीलाल काछी पिता स्व. फुल्लु काछी उम्र 60 साल दोनों नि. मवई देवरी के विरुद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी