बड़वाह: बड़वाह के सांदीपनि शासकीय कन्या विद्यालय में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
बड़वाह सांदीपनि शासकीय कन्या उ मा वि में शुक्रवार को महिला जनप्रतिनिधियों ने खेल मैदान पर अतिथित के रूप में पार्षद रजनी भंडारी,पार्षद सोनम विजय महाजन,पार्षद जागृति नरेंद्र जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने पूजन के साथ फीता काट कर दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया है।इस अवसर पर बालिकाओ ने शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी।