कासगंज: सोरों कोतवाली में 50 मामलों में 330 लीटर अवैध शराब कराई गई नष्ट, शराब की कीमत ₹115000 बताई गई
सोमवार को थाना सोरों पर पंजीकृत 50 अभियोजन मामलों से संबंधित 330 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया। नष्ट कराई गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 1,15,000 रुपये बताई गई। बताया गया कि यह शराब लंबे समय से थाना मालखानों में पड़ी थी। न्यायालय के आदेश पर समिति की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई।