मऊ: मऊ रेलवे जंक्शन पर चाइल्ड हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया
मऊ रेलवे जंक्शन पर सोमवार को दोपहर 2 बजे चाइल्ड हेल्पलाइन काउंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों,आर0पी0फ0, जी0आर0पी0, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन टीम के सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा और सहायता के लिए इस पहल को अहम बताया। अब स्टेशन पर किसी भी असहाय, गुमशुदा या संकटग्रस्त बच्चे को तुरंत मदद उपलब्ध हो सकेगी।