बख्तियारपुर: बख्तियारपुर के लक्ष्मणपुर में खेत पटवन को लेकर दो गुटों में विवाद, गोली चली, पुलिस जांच में जुटी
बख्तियारपुर के लक्ष्मणपुर में सोमवार की शाम करीब 7 बजे खेत पटवन के दौरान पानी दूसरे खेत में चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि मौके पर गोली चलने की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।