ऊँचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के कुमेदान का पुरवा गाँव से संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ के लापता होने का मामला सामने आया है।गाँव की रहने वाली राजपति ने बताया कि, गुरुवार की भोर उसके पति जगमोहन 57 वर्ष शौचक्रिया के लिए घर से गये और लापता हो गये।काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।शुक्रवार को महिला ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।