पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन पर सांसद पप्पू यादव ने लाइन बाजार चौक पर आम जनों के बीच खीर का वितरण किया
पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन की ऐतिहासिक खुशी के अवसर पर सोमवार को दोपहर के लगभग 2 बजे सांसद पप्पू यादव के द्वारा शहर के लाइन बाज़ार चौक पर आम जनों के बीच खीर वितरण कर सबका मुँह मीठा कराया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पल पूर्णिया की जनता के लंबे संघर्ष और सपनों की जीत का प्रतीक है।ऐतिहासिक उपलब्धि में सबकी साझी भागीदारी है।बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे