कोल: अलीगढ़ पहुंची फायर ब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची का बुर्का, कुरान और सपा सांसद को लेकर बड़ा बयान
Koil, Aligarh | Dec 19, 2025 शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे फायरब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची अलीगढ़ पहुंची।जहां उनके द्वारा बुर्का, कुरान,सपासांसद और संता क्लोज को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है। साध्वी प्राची ने कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चेहरा देखने के लिए हिजाब हटा दिया ये देखने के लिए की हिजाब में सलमा है या सलमान है तो इनका धर्म खतरे में आ जाता है।