कसिया: कुशीनगर-देवरिया को जोड़ेगा नया पुल, 120 साल पुराने जर्जर पुल की जगह अब मिलेगा सुरक्षित और सुविधाजनक मार्ग
कुशीनगर-भैंसहा हेतिमपुर में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू। 120 साल पुराने जर्जर पुल की जगह आधुनिक और मजबूत संरचना। पांच पिलर और 7.5 मीटर चौड़ी सड़क से आवाजाही आसान। कुशीनगर और देवरिया जिलों को जोड़ेगा। भारी वाहनों सहित हजारों लोगों को सुविधा। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सहयोग से यह लंबे समय से प्रतीक्षित परियोजना अब साकार।