विदिशा: थ्रेसर से घायल महिला की मौत, विदिशा पुलिस ने मैहर में कराया पोस्टमार्टम, टीआई ने पुष्टि की
बुधवार को कुरवाई खेत पर काम करने के दौरान मैहर निवासी 32 वर्षीय रानी गौड थ्रेसर की चपेट मे आकर गंबीररूप से घायल हो गई थी। उसे मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था, डॉ ने उसकी जान को मुश्किल से बचाई, शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई शनिवार सुबह परिवार के सदस्य। इस बिना पीएम कराए मैहर ले गए, सूचना के बाद विदिशा पुलिस ने मैहर पुलिस की मदद से कराया पीएम।