बरियारपुर: मौसम बदलते ही ऋषिकुंड के गर्म जल में नहाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
बदलते मौसम के साथ ऋषि कुंड के गर्म जल में नहाने हेतु लोगों की भीड़ उमर पड़ी। वही ग्रामीण अरविंद कुमार ने सोमवार को 3:00 बताया कि खासकर ठंड के मौसम में इस ऋषि कुंड के गर्म जल में लोग स्नान करने हेतु आते हैं तथा गर्म जल का लुफ्त उठाते हैं। यह ऋषि कुंड पहाड़ के जड़ में बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ता है।