मिर्ज़ापुर: बेटे की नौकरी लगने पर गोपीगंज निवासी भक्त ने दंडवत प्रणाम करते हुए मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन, मांगी थी मन्नत
गोपीगंज निवासी मुन्ना सिंह ने बताया कि उनके बेटे की सरकारी नौकरी लग जाने से उनकी मन्नत पूरी हो गई। जिसके बाद मन्नत के अनुसार वह दंडवत प्रणाम करते हुए मां विंध्यवासिनी के धाम पहुंचकर उनका दर्शन पूजन किया।उन्होंने बताया कि वह 23 अक्टूबर को घर से निकले थे और मंगलवार की सुबह 11:00 बजे विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।