सोनबरसा: कन्हौली के खाप खोपराहा में लखनदेई नदी में अचानक आई बाढ़, जितिया व्रत कर रही महिलाओं में मची अफरा-तफरी
कन्हौली प्रखंड के खाप खोपराहा स्थित लखनदेई नदी में रविवार को जितिया व्रत का स्नान करने पहुंची महिलाओं को अचानक बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार, नदी पर बनाए गए अस्थायी बांध के डैमेज हो जाने से पानी का तेज बहाव हो गया।