चितरपुर: हेंसापोड़ा जंगल में 25 जंगली हाथियों का झुंड, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की
गोला वन क्षेत्र के हेंसापोड़ा जंगल में पास शुक्रवार को जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है। जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने एवं सतर्क रहने की अपील की है।