शाहपुर: कोटला के लोगों और कारोबारी वर्ग ने कोटला में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया
Shahpur, Kangra | Sep 17, 2025 बुधवार को कोटला में कारोबारी वर्ग व निवासियों द्वारा स्थानीय बाजार में सुबह से लेकर दोपहर तक धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया ।इन लोगों का कहना है जब से कोटला के समीप टनल से यातायात को चालू किया गया है तब से बसों का इस कस्बा से होकर गुजरना बंद हो गया है इससे यहां स्थानीय लोगों से बस सुविधा छीन कर रह गई है उन्होंने कहा आसपास के इलाके से भी लोग कोटला नहीं आ रहे है