जौनपुर: सीहीपुर में सड़क हादसे में 4 यात्रियों की मौत, 9 घायल
लाइन बता थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत। 9 यात्री घायल हो गये, जिनको जिला अस्पताल भेज दिया गया। छत्तीसगढ़ से दर्शन को चले थे दर्शनार्थी। अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार।ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक से भिड़ी बस। ला।