फरसगांव: फूपगांव में आयोजित जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, विधायक नीलकंठ टेकाम रहे शामिल
फरसगांव ब्लाक के ग्राम फूपगांव में आयोजित तीन दिवसीय जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि केशकाल MLA नीलकंठ टेकाम की उपस्थिति में किया गया.इस जोन स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 ग्राम पंचायत फूपगांव, शंकरपूर, आलोर, झाटीबन और भंडारवंडी के अंतर्गत आने वाले कुल 28 प्राथमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.