कांकेर: कांकेर के लखनपुरी नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों में भिडंत से महिला हुई घायल
Kanker, Kanker | Sep 17, 2025 एक बार फिर तेज रफ्तार का देखा गया कहर कांकेर के लखनपुरी नेशनल हाईवे 30 पर दो बाईक में हुई आपस में भिडंत तेज रफ्तार बाइक सवार में हुई भिडंत डिवाइडर से जा टकराई बाइक सवार महिला हुई गंभीर रूप से घायल जिसको आज दिनांक 17 सितंबर दिन बुधवार शाम 7 बजे 108 की मदद से कांकेर कोमलदेव अस्पताल में लाया गया है जिसका प्रथमिक उपचार जारी है वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले की जा