नैनीताल: शहर के मंदिरों में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया
हल्द्वानी से पहुंचे 400 से अधिक लोगों ने शहर के तमाम मंदिरों व पंत पार्क में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। कार्यक्रम में शहरवासियों ने भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम में पुलिस बल भी तैनात रहा। शनिवार करीब 11 बजे हल्द्वानी निवासी पंकज खत्री के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र के 400 लोग नैनीताल पहुंचे।