कर्वी: ट्रेन में गौवंश कटने से मेमो ट्रेन 3:30 घंटे लेट हुई, आधा दर्जन ट्रेनें हुईं प्रभावित, मानिकपुर ओहन के बीच का मामला
NCR रेल्वे में बुधवार दोपहर1:30 बजे ओहन व मानिकपुर स्टेशन के बीच में पोल नं0,1415/4 में, कानपुर मानिकपुर मेमो ट्रेन की ट्रैक पर अचानक आई 4 अन्ना गौवंश कट कर ट्रेन के नीचे फंस गई,प्रेशर लीक हो गया,और मेमो ट्रेन 3:30 घंटे लेट हो गई,जिसके चलते11802 पैसेंजर,22441 इंटरसिटी,041 23 स्पेशल प्रयागराज निजामुद्दीन,14 116अंबेडकर नगर व 01027 दादर बलिया ट्रेन लेट हो गई।