रामसनेही घाट: दरियाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत ड्रोन की फर्जी अफवाह उड़ाने के मामले में 10 व्यक्तियों का चालान किया
ड्रोन की फर्जी अफवाह उड़ाने और मिशन शक्ति के तहत अलग-अलग स्थान से दरियाबाद पुलिस ने 10 व्यक्तियों का चालान किया। दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज सोनकर ने शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे बताया कि डायल 112 पर फर्जी ड्रोन कैमरा की सूचना देने वाले इमलिया से चार खुचकीपुर से एक भुइदेपुर से तीन मथुरा नगर से एक व्यक्ति का चालान किया गया। अफवाह ना फैलाने की अपील की।